भारी संख्या में ऋषिकेश पहुंचे पर्यटक, कैंप और रिजॉर्ट की बुकिंग हुई फुल
नए साल के जश्न के लिए हेवलघाटी, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, तपोवन आदि क्षेत्रों के लगभग सभी कैंप और रिजॉर्ट की बुकिंग फुल हो चुकी है। लेकिन मौसम ठंडा होने के कारण राफ्टिंग का कारोबार भी लगभग ठंडा ही पड़ा है। उधर, नव वर्ष के आगमन को लेकर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कोतवाली परिसर में होटल, बार और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ वार्ता की। जिसमें यातायात और शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। एसपी देहात ने सभी होटल, बार और रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करें। यह भी निश्चित कर लें कि प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भली प्रकार कार्य कर रहे हैं। खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को तुरंत ठीक कराया जाए।