राममय हुआ देहरादून, आप भी बने सेल्फी विद जय श्री राम का हिस्सा
coloured checkers की ख़ास मुहिम का आप भी बने हिस्सा
देहरादून। हमारा “सेल्फी with जय श्री राम” पहुँच रहा आपके द्वार (राममय माहौल बना रहे हम, coloured checkers के संग) आप भी हमारी इस ख़ास मुहिम का हिस्सा बने।
देहरादून के व्यवसायी और फ़िल्म निर्माता वैभव गोयल की श्री राम के प्रति अटूट आस्था है। इसी को देखते हुए स्वयं के खर्चे पर देहरादून में जय श्रीराम रथ चला रहे है। सेल्फी with जय श्री राम” का हिस्सा आप भी बन सकते है। शहर के विभिन्न हिस्सों में ये रथ चल रहा है, जिसमे श्रीराम से जुड़े भजन, कथा एवं गीत का एलईडी स्क्रीन में प्रदर्शन किया जा रहा है।