Toy Foundation ने पेड़ों के कटान पर रोष जताया
देहरादून। Toy Foundation द्वारा खलंगा मैं 2000 पेड़ों को काट कर बनाए जाने वाले वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध किया गया । खलंगा स्मारक के स्थापना दिवस पर रविवार को Toy Foundation द्वारा खलंगा स्मारक के समीप 2000 पेड़ों को काटकर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
Toy Foundation से जुड़े युवाओं का मानना यह है कि दो हज़ार पेड़ो को काटना उचित नहीं है। सरकार को अपने फ़ैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए। Toy Foundation का कहना है कि ख़लंगा हमारे देहरादून की ऐतिहासिक धरोहर है तथा इन वनों के कारण ही देहरादून में है मौसम तथा तापमान का स्तर सामान्य बना रहता है इसलिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को कहीं अन्यत्र स्थानांतरित करना चाहिए। इस मौके पर आकाश, यश प्रताप, नवीन, कुलदीप, नेहा, बबीता, सिद्धार्थ सकलानी, अमित, बाबी, दीपक, तुषार और प्रियांश आदि उपस्थित थे।