भारत डोगरा
निरंतर अधिक विध्वंसकारी हथियारों की बढ़ती उपलब्धि के कारण हिंसा की प्रवृत्तियां अधिक विनाशक रूप ले रही हैं। छोटे-बड़े विभिन्न तरह के विनाशकारी हथियारों के तेज प्रसार में विश्व के हथियार उद्योग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। यह एक मोटे मुनाफे का उद्योग है जिसमें भ्रष्टाचार या अन्य उपायों से राजनीति को प्रभावित करने की भारी क्षमता है। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने विभिन्न उद्योगों की इस आधार पर रैंकिंग की थी कि सबसे अधिक रित कौन सा उद्योग देता है। इसमें हथियार उद्योग को दूसरा स्थान मिला। अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा जनरल एकाउंटिंग ऑफिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व के सब तरह के व्यापार में 50 प्रतिशत रित देने के मामले हथियार के व्यापार से जुड़े होते हैं। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट ने अनुमान प्रस्तुत किया है कि जितने मूल्य का सौदा होता है, उसका कम से कम 10 प्रतिशत तो रित में जाता है। यह 10 प्रतिशत भी अरबों डॉलर का मामला है।
हथियारों की बिक्री से जुड़े भ्रष्टाचार की बड़ी राशि प्राय: चोरी-छिपे विदेशी खातों में जमा की जाती थी, पर इसका खुलासा हो जाने के डर के कारण अब इसमें बदलाव आ रहा है, और ऐसे उपाय खोजे गए हैं, जिनसे इस भ्रष्टाचार को दबाना और सुनिश्चित हो सके। टैंक, बड़ी तोपों, लड़ाकू जहाज, पनडुब्बी आदि के कारोबार में बहुत साधन-संपन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियां लगी हैं, जिनकी पहुंच सीधी सत्ता के गलियारों में है। ये कंपनियां सत्ताधारियों को इस तरह प्रभावित करती हैं कि अरबों डॉलर के उनके सौदे होते रहें, फिर चाहे इस कारण विश्व का वर्तमान और भविष्य अत्यधिक असुरक्षित ही क्यों न हो जाए। इन कंपनियों और इनके दलालों के असर के कारण निशस्त्रीकरण के वे प्रयास आगे नहीं बढ़ पाते हैं जिनकी विश्व को बहुत जरूरत है। विश्व के अधिकांश जनसाधारण एक दूसरे से अमन-शांति से रह सकते हैं, पर हथियारों से जुड़े निहित स्वार्थ और इनके गठजोड़ के राजनीतिज्ञ ऐसी असुरक्षा फैलाते हैं कि जिसमें महंगे हथियार बहुत जरूरी प्रतीत होते हैं।
विश्व के सबसे विनाशकारी हथियारों को नियंत्रित करने के अंतरराष्ट्रीय समझौते आगे बढऩे के स्थान पर पीछे जा रहे हैं यानी इनका असर पहले से और कम हो रहा है। दूसरी ओर, तरह-तरह के छोटे और हल्के हथियारों में भी ऐसे तकनीकी बदलाव आते रहे हैं जिनसे इनकी विनाशक क्षमता बढ़ जाए। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तैयार की गई ‘हिंसा एवं स्वास्थ्य पर विश्व रिपोर्ट’ के अनुसार, अधिक गोलियों की अधिक तेजी से, अधिक शीघ्रता से और अधिक दूरी तक फायर करने की क्षमता बढ़ी है, और इसके साथ ही इन हथियारों की विनाशकता भी बढ़ी है। एके-47 में तीन सेकंड से भी कम समय में 30 राउंड फायर करने की क्षमता है, और प्रत्येक गोली एक किमी. से भी अधिक की दूरी तक जानलेवा हो सकती है।
एमनेस्टी इंटरनेशनल और ऑक्सफेम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किसी भी अन्य हथियार की अपेक्षा छोटे हथियार अधिक लोगों को मारने, घायल करने, विस्थापित करने, उत्पीडि़त करने, अगवा करने और रेप करने के लिए उपयोग होते हैं..इस समय विश्व में लगभग 64 करोड़ छोटे हथियार हैं। लगभग 60 प्रतिशत छोटे हथियार सैन्य और पुलिस दलों से बाहर के क्षेत्र में हैं। केवल सेनाओं के उपयोग के लिए एक वर्ष में 14 अरब गोलियों का उत्पादन किया जाता है-यानी विश्व की कुल आबादी की दोगुनी गोलियों का उत्पादन। अधिक विध्वंसक हथियारों की उपलब्धि ऐसे दौर में बढ़ रही है जब कई कारणों से हिंसक प्रवृत्तियां भी बढ़ रही हैं। इस तरह एक ओर अधिक खतरनाक हथियारों की मांग बढ़ रही है तो दूसरी ओर उनके अधिक वास्तविक उपयोग और इस कारण होने वाले विनाश की आशंका भी बढ़ रही है। हथियारों पर होने वाले बढ़ते खर्च के कारण अनेक देशों में लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने की क्षमता कम होती है।
अरबों डॉलर के हथियारों के सौदे होते हैं जबकि जनसंख्या का बड़ा हिस्सा साफ पेयजल तक से वंचित रह जाता है या कुपोषण से पीडि़त होता है। दुनिया में विभिन्न स्तरों पर निशस्त्रीकरण के अभियान को तेज करने की जरूरत है ताकि हथियारों और गोला-बारूद की मांग, उत्पादन, उपलब्धि और वास्तविक उपयोग विभिन्न स्तरों पर काम हो सके। विश्व स्तर पर खतरनाक हथियार के विरुद्ध अनेक अभियान हाल के वर्षो में सक्रिय रहे हैं। ऐसे कुछ अभियानों के प्रयासों से विश्व स्तर पर कुछ खतरनाक हथियारों पर प्रतिबंध लगाने वाले समझौते भी हुए हैं।
बारूदी सुंरग या लैंडमाइंस बहुत खतरनाक हथियार हैं, जिनके कारण बहुत से निदरेष लोग बहुत दर्दनाक ढंग से घायल होते हैं, और कई बार जीवन भर के लिए अपंगता भी उन्हें सहनी पड़ती है। किसी युद्ध के समाप्त होने के समय बाद भी कई वर्ष तक युद्ध के दौरान बिछाई गई बारूदी सुरंगों के शिकार बच्चों सहित आसपास के अनेक लोग होते रहते हैं। बारूदी सुरंगों पर प्रतिबंध लगाने वाला अंतरराष्ट्रीय समझौता हुआ है। अधिकांश देशों ने इसे स्वीकार किया है, पर कुछ महत्त्वपूर्ण देशों की स्वीकृति मिलनी अभी शेष है। इसके अतिरिक्त कई हिंसक समूह भी अभी तक बारूदी सुरंगों का प्रयोग कर रहे हैं। क्लस्टर बम बहुत खतरनाक हथियार है जिसमें एक ही बड़े बम से बहुत छोटे-छोटे बम दूर-दूर बिखर जाते हैं। ये छोटे बम कुछ तुरंत फटते हैं और कुछ बाद में तथा बहुत दर्दनाक ढंग से घायल करते हैं या मारते हैं। विशेषकर बच्चे बहुत समय तक दर्दनाक ढंग से इनका शिकार होते रहे हैं। क्लस्टर बमों के विरुद्ध भी एक बड़ा अभियान विश्व स्तर पर चला। फलस्वरूप इन्हें प्रतिबंधित करने वाला अंतरराष्ट्रीय समझौता हुआ। यह भी एक महत्त्वपूर्ण सफलता है पर अभी कुछ महत्त्वपूर्ण देशों की इसके लिए स्वीकृति मिलनी शेष है। ब्लाइंडिंग लेसर या अंधापन उत्पन्न करने वाले लेसर पर प्रतिबंध के लिए भी एक अंतरराष्ट्रीय समझौता हुआ है।
अब जो आगे सबसे बड़ी चुनौती है वह रोबोटिक्स के सैन्य उपयोग की है। रोबोट के सैन्य उपयोग से बहुत गंभीर खतरे जुड़े हैं जिनमें से एक यह भी है कि ऐसे हथियार नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं तथा जो नियोजित हैं, उनसे कहीं अधिक विध्वंस कर सकते हैं। रोबोट आ जाने से बहुत खतरनाक हद तक युद्ध स्वचालित मशीनों के नियंत्रण में जा सकता है। युद्ध से जुड़ा विनाश और अनिश्चय बहुत तेजी से बढ़ सकता है। स्टीफेन हॉकिन्स जैसे विश्व के अनेक जाने-माने वैज्ञानिकों ने रोबोटिक्स के सैन्य उपयोग के विरुद्ध बयान जारी कर इन पर प्रतिबंध की मांग की। इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘जानलेवा रोबोट को रोकने का अभियान’ सक्रिय है। इस तरह के अभियानों से अधिक लोग जुड़ें तो विश्व में इन अधिक खतरनाक हथियारों को रोकने में सफलता मिलेगी। यह बड़ी जरूरत बन गया है क्योंकि उभरते हुए नये तनावों के कारण विश्व में कई स्तरों पर युद्ध की आशंका बढ़ रही है। वैसे तो युद्ध की आशंका को ही न्यूनतम करने के बुनियादी प्रयास होने चाहिए पर इसके साथ ही अधिक खतरनाक हथियारों के प्रसार को भी रोकना जरूरी है ताकि कहीं युद्ध हो भी तो उसे अधिक विनाशकारी होने से रोका जा सके। सबसे बड़ी और कठिन चुनौती तो परमाणु हथियार के प्रसार और संभावित उपयोग को रोकने की है।
Leopard When the red fire green tailed leopard thought about the severe punishment he was about to face from the evil star master, he couldn t help but feel horrified, and his How to Steer Clear of Keto Gummies Scams
red and green hair stood on end.Ye Ling looked around. The CBN and CBD Gummies: Benefits, Reviews, and Guide to Best Products
terrain led the team away from the mountain road and came to the edge of the cliff, under the ancient pines facing the mountain wind.
Before Ye Ling could speak, Liang Yuzhu scolded Let you follow me and be your guide honestly.I will protect you. When you succeed in seizing the body, we will say goodbye King Xiwu thanked Ye Ling and immediately began to seize the body of Gu Hongzi.
Jin Ling er looked back at Ye Ling, a smile appeared on her lips, and she secretly admired Ye Ling s courage and calm demeanor.He vaguely felt that chasing him out alone this time seemed a bit too much.
He smiled at Ye Ling Of course we are led by fellow Taoist Mu.This should be It s a big road Hey, maybe it has deviated from the direction and gone astray.
Not to mention the children of the Zhou family s great cultivator family who came out of the Zhou family compound.As long as we are here, no one can get close to her.
If the set of tricks just now had been used on Fang Yuxing, he would not have even been able to do it.In the past few days, I have been thinking about it.
She quickly pulled her spiritual consciousness away from the fan.It looks even bigger. This is still the central lotus platform.
No wonder no matter how much I Does Meno Gummies Really Work: A Comprehensive Review (vlhzB)
pay over the years, the people behind Hongyan Tower just refuse to let go.Speaking of which, the island here is so close to the open sea, and the Xunda wind blows every three months.
But she found two little dragonfly demons dragging a piece of golden rag and preparing to store it in her warehouse.The two of them stared at the ground. As the earth continued to shake, ripples like water waves suddenly appeared under the snake s tail.
Too dangerous Jiang Yuebai sat cross legged under his enlightenment tree, thought for a long time, weighed the pros and cons, and finally decided to follow what the sacred Do Celsium Keto ACV Gummies Really Work?
tree said.No matter how high the false Yuan Shen is, it will withstand it.
Bag. At this time, he slightly raised his chin, revealing his delicate and handsome face, and observed Eric without any trace, PureKana CBD Gummies Reviews: Tinnitus Sufferers’ Weight Loss Success
who had his back turned to him not far away.Each one of them was even more panicked than Sun Chao.
Under their gaze. A handsome young man, carrying Do Hemp Gummies Help Anxiety: A Comprehensive Guide to Benefits, Risks, and Effectiveness (CBHjp)
a dark wooden sword on his back, walked in under the leadership of a security bureau leader.Han Yuan looked at Lin Beichen and added The school leaders asked counselors at all levels and majors to send announcements to each class group to promote your heroic deeds.
This is already a matter of life It would definitely be better to be able to move to a designated location first.Hu Xianyong s voice was a little excited, and he quickly continued I don t know if you have seen the synchronized information given to you by the municipal bureau.
At that time, the air flow will be unstable and there will Lose Weight Online: Effective Strategies for Remote Success
be short term It s a slight bump.However, it is different from before. He feels
The library, which originally felt huge, has become smaller, and the distance between the bookshelves, which originally felt crowded, has become wider.
I need to calm down and think carefully before I can make a decision.This kind of weather observation
I wonder if I will have any insights We ll know tomorrow.
Am I exposed The trafficker s first reaction was that he was exposed.Lin Beichen walked out of the testing cubicle, looked at everyone who was still confused, and asked The test is over, what is my rating He heard his question.
For the remaining 373 people, Li Tian asked them to draw lots.Today, there are strips of beautiful red cloth. Standing by the lake, looking Regen CBD Gummies Reviews: Can CBD Support Lowering Blood Pressure Naturally?
across the three stone bridges hung with red cloth, everyone sees that the house that used to be just one gate has now become two gates.
Haha I thought that after breaking through to the second rate warriors, I could compete with them, but I didn t expect that every one of them would be able to compete with them.Li Yuxi shivered when he heard this. He opened his mouth and hurriedly lowered his head, trying hard to control the water droplets in his eyes Investigating Patient Responses to Lower Doses of Glucophage for Weight Loss
from falling.
Sun stopped, looked around with a smile, and said Keto Direct BHB Gummies Review – Here’s What You Need To Know
The previous auction has come to an end for the time being, and it is the best time to start the auction now.Scale horse and black cloud horse. That s right. I gave you this scaly horse. Don t worry, Mr.
Part of it was given to the Longwei Escort Bureau, and the branch number of the Ningshui City Escort Agency was moved here as the main number of the Escort Agency.This time, the little fox smiled even more exaggeratedly.
Wang Rengui stared at the two destroyed God breaking Crossbows in shock.Luo Chen, on the other hand, looked at Zong Ningzhao with squinted eyes, a cold light flashing in his eyes.
Not daring to stay for long, Jing Ba hurriedly took out a medicine bottle from his arms, poured out the medicine powder and sprinkled it on the wound.We changed to a small boat at the mouth of the river, and after traveling for another half day, we returned to Jinling City before nightfall.
I don t know Ning Ling s voice was like ten thousand years of ice.If Luo Chen was only a first class early stage warrior, it would be okay, but now that he has broken through to the middle stage of the first class, he has lost the advantage of sneak attack.