[ad_1]
इस साल दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की वजह से किसी की मौत नहीं हुई थी और संक्रमण के 217 मामले आए थे तथा संक्रमण दर 0.33 फीसदी थी. शहर अप्रैल-मई में कोविड की दूसरी लहर की चपेट में आ गया था. शुक्रवार को दिल्ली में 58 मामले आए थे तथा एक शख्स की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 0.09 फीसदी थी.
14 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं ठीक
52 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में अबतक कुल रिकवरी 14,10,216 हो गई है. शुक्रवार की बात करें तो राज्य में 58 नए मामले सामने आए थे. वहीं 1 मौत दर्ज की गई थी. इससे पहले गुरुवार को भी संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई थी. कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को लोगों को लॉकडाउन में राहत दी है. सरकार की नई गाइडलाइंस के तहत अब दिल्ली में मेट्रो और बसों को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बिजनेस से जुड़े लोगों को भी राहत दी गई है.
सिनेमा हॉल खुलेंगे 50 फीसदी क्षमता के साथ
अब सिनेमा हॉल भी पूरी क्षमता के साख खुल सकेंगे. राज्य में 26 जुलाई से सुबह 5 बजे से दिल्ली में मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मुताबिक सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link