[ad_1]
नई दिल्ली. कांग्रेस की पूर्व नेता सुष्मिता देव (Sushmita Dev Singh) ने मंगलवार को कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में ‘‘बिना किसी शर्त’’ के शामिल हुई हैं और पार्टी अध्यक्ष तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जो भी जिम्मेदारी उन्हें देंगी वह उसे संभालेंगी. कांग्रेस की महिला इकाई की प्रमुख रही देव सोमवार को कोलकाता में तृणमूल के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ’ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गयीं.
देव ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि टीएमसी में शामिल होकर मैंने अपनी विचाराधारा से समझौता किया है… तृणमूल में बिना किसी शर्त के शामिल हुई हूं और ममता बनर्जी जो भी जिम्मेदारी देंगी मैं उसे संभालूंगी.’’ पूर्व सांसद देव कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख थीं. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा पत्र भेजा लेकिन पार्टी छोड़ने की कोई वजह नहीं बतायी.
देव ने कहा, ‘‘राजनीति में अपने 30 वर्षों में मैंने कांग्रेस आलाकमान से कोई भी मांग नहीं की.’’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link