Wednesday, December 6, 2023
Home राष्ट्रीय पंजाब: MSP खरीद पर बन रहे रिकॉर्ड, फिर भी विरोध जारी; आंदोलन...

पंजाब: MSP खरीद पर बन रहे रिकॉर्ड, फिर भी विरोध जारी; आंदोलन में हुई राजनीति की दस्तक

[ad_1]

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) की सरहदों पर किसान आंदोलन जारी है. पंजाब में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, मौजूदा आंकड़े राज्य में एमसएपी की अलग ही तस्वीर पेश कर रहे हैं. राज्य में फसल खरीद के बीते दो सीजन में एमएसपी पर अब तक की सबसे ज्यादा खरीद देखी गई है. तीन कानूनों और इन्हें वापस लेने की मांग को लेकर सरकार और किसानों के बीच जारी तकरार में अब राजनीतिक चर्चाएं भी शामिल होती जा रही हैं.

पंजाब के बाघ पुराना के पास आराम कर रहे अजीत सिंह ने धान लगाया था. वो कहते हैं कि उन्होंने गेहूं और धान की पिछली दो पूरी फसलें सरकार को एमएसपी पर बेची हैं. इसके बाद भी वो मोगा जिले में तीन नए कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों की अगुआई कर रहे हैं. वो कहते हैं कि इन्हें खत्म किया जाना चाहिए. पंजाब में 2020-21 सीजन में एमएसपी पर धान की करीब 30 फीसदी खरीदी पंजाब से ही की गई थी.

2021-22 का सीजन देखें, तो पंजाब ने 132 लाख मीट्रिक टन के साथ देश में एमएमसपी पर गेहूं खरीदी में अब तक 32 फीसदी का योगदान दिया है. यह आंकड़ा देश में सबसे ज्यादा है. एक वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी ने बताया, ‘नए कृषि कानून आने के बाद से पंजाब में दोनों सीजन में एमएसपी पर खरीद बढ़ी है. नए कानूनों ने किसानों को अपना उत्पादन ऊंची कीमतों पर खुले बाजारों में बेचने का विकल्प दिया है. वहीं, एमएसपी का विकल्प हमेशा रहेगा.’

हालांकि, इस बात से सिंह इससे खासे प्रभावित नहीं हैं. वो कहते हैं, ‘केंद्र एमएसपी पर कोई कानून क्यों नहीं लाता है कि कोई भी निजी पक्ष हमारी फसल को एमएसपी से कम पर नहीं खरीद सकेगा और एमएसपी हमेशा रहेगी? ऐसा जब तक नहीं होता, तब तक ये नए कृषि कानून हमारी चिंता का कारण बने रहेंगे.’

लुधियाना के पास मक्की की बुवाई करने वाले अमरीक सिंह कहते हैं कि मक्की की एमएसपी 1850 रुपये हैं, लेकिन निजी बाजारों में यह केवल 800 रुपये में बिकती है. उन्होंने कहा, ‘जब निजी लोग इसमें शामिल हो जाएंगे, तो ऐसा ही गेहूं और धान के साथ होगा.’

हालांकि, किसान गेहूं और धान पर केंद्र की तरफ से बढ़ाई गई एमएसपी की तारीफ करते हैं, लेकिन पंजाब में विद्युत संकट का ठीकरा प्राइवेट पावर प्लांट्स पर फोड़ते हैं. वे यह बताना चाहते हैं कि निजी दखल परेशानियों का कारण है. जगरांव के मिथु सिंह कहते हैं, ‘अकाली सरकार ने निजी पार्टियों के साथ बिजली के समझौते किए और कीमतें हम चुका रहे हैं. हम कैसे कृषि कानूनों के मामले में केंद्र पर भरोसा कर लें.’ वे बताते हैं कि उन्हें पूरे खेत में धान बोने के लिए पर्याप्त बिजली और पानी नहीं मिलता.

यहां दिखती है राजनीति की झलक

अब बातें उठ रही हैं कि किसान आंदोलन राज्य की राजनीति में दबकर रह जाएगा. एक बड़े किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा था कि उन्हें एक पार्टी बनानी चाहिए और 2022 का पंजाब चुनाव लड़ना चाहिए. उनके इस बयान से अन्य किसान समूहों ने दूरी बना ली थी. हालांकि, सभी राजनीतिक दल अपने समर्थन में काम करने के लिए किसान आंदोलन की मदद कर रहे हैं. साथ ही वे किसानों को लुभा रहे हैं और आंदोलन और उनकी मांग में साथ देने का वादा कर रहे हैं.

मंडी गोविंदगढ़ के पास लुधियाना जाने वाले हाईवे पर वरिष्ठ किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल के कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के साथ बड़े-बड़े होर्डिंग देखे जा सकते हैं. एक वरिष्ठ किसान नेता ने न्यूज18 से बातचीत में कहा, ‘चुनाव से पहले किसान समूहों के अलग-अलग मत हैं. कुछ का कहना है कि किसानों को चुनाव का पूरी तरह बहिष्कार करना चाहिए, चारुनी जैसे कुछ का कहना है कि नया राजनीतिक दल बनाना चाहिए. जबकि, कुछ कह रहे हैं कि किसान समूहों को निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करना चाहिए.’

यह भी पढ़ें: देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई और उपलब्धता पर पीएम कर रहे हाईलेवल मीटिंग

चंडीगढ़ में बीजेपी के नेता बताते हैं कि कैसे राकेश टिकैत जैसे नेताओं का चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल जाना और लोगों को बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील करना इसकी राजनीतिक मंशाओं को उजागर करता है. इधर, शिरोमणि अकाली दल मालवा क्षेत्र के गांवों में पैठ बनाने में परेशानी का सामना कर रहे हैं. क्योंकि यहां किसान शिअद को संसद में पास हुए किसान कानूनों के पक्ष के रूप में देखते हैं. वहीं, कांग्रेस अपने आप फायदा लेने की तैयारी में है, लेकिन आम आदमी पार्टी भी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उन्हें भी किसान मुद्दे का लाभ हो.

मालवा क्षेत्र में न्यूज18 से बातचीत में ज्यादातर किसान अपना मत सामने नहीं रख रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अभी कहना काफी जल्दी होगा कि वे अगले साल जनवरी में किसे वोट देंगे. ज्यादातर किसानों का कहना है, ‘हमें एक ऐसी सरकार चाहिए, जो किसान कानूनों को खत्म कर सके.’

[ad_2]

Source link

RELATED ARTICLES

दक्षिण आंध्र प्रदेश से टकरा सकता है चक्रवात मिचौंग, अब तक आठ लोगों की मौत

चेन्नई। चक्रवात ‘मिचौंग’ आज (05-12-23) दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटों से टकरा सकता है। इस दौरान 90 से 110 किमी प्रति घंटे...

कीट को मिला पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड 2023

भुबनेश्वर। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (कीट) को पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया । कीट और कीस के...

दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब , न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री तक गिरा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

दक्षिण आंध्र प्रदेश से टकरा सकता है चक्रवात मिचौंग, अब तक आठ लोगों की मौत

चेन्नई। चक्रवात ‘मिचौंग’ आज (05-12-23) दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटों से टकरा सकता है। इस दौरान 90 से 110 किमी प्रति घंटे...

साउथ की जासूसी-थ्रिलर फिल्म जी2 में हुई बनिता संधू की एंट्री

भारतीय अभिनेत्री बनिता संधू अब साउथ सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. टीम जी2 ने अपनी आगामी फिल्म के लिए बनिता...

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब देना होगा ये टेस्ट

यूजर चार्ज भी हुआ महंगा  देहरादून। प्रदेश में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑटोमेटिक टेस्ट देना होगा, जिसके लिए 100 रुपये अतिरिक्त यूजर चार्ज भी...

हेयर कॉम्ब करने का यह है सही तरीका, तुरंत सुलझ जाएंगे बाल, साथ ही होंगे ये फायदे

अपने बालों को अच्छे से संवारने के लिए उनमें कंघी करना बेहद जरूरी है. लोग अक्सर ऊपर से नीचे की और कंघी करते हैं...

कीट को मिला पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड 2023

भुबनेश्वर। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (कीट) को पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया । कीट और कीस के...

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए ये निर्देश

देहरादून। श्रीमती सोनिका, जिलाधिकारी/ प्रशासक, नगर निगम देहरादून द्वारा प्रस्तावित Uttarakhand Global Investors Summit 2023 के नगर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों की नगर निगम सभागार में...

देवभूमि को बनाना है खेल भूमि, सरकार है प्रतिबद्ध- रेखा आर्या

मुख्यमंत्री ने 37वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखण्ड के पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित देहरादून। आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज,देहरादून में 38 वें राष्ट्रीय खेल...

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की सफलता को लेकर शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

देहरादून। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में आवास से संबंधित इन्वेस्टर्स के साथ बैठक ली। मंत्री ने...

तीस वर्ष के बाद अपनी देवरा यात्रा पर निकली नौज्युला की मां चंडिका

स्यूंपुरी में किया रात्रि प्रवास, घर-घर पूछी भक्तों की कुशलक्षेम ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना व दर्शन कर मांगा आशीर्वाद रूद्रप्रयाग। तीस वर्ष के बाद रूद्रप्रयाग जनपद के...

पंखे से लटका कर की विवाहिता की हत्या, ससुराल पक्ष के लोग फरार

मंगलौर। सोमवार की दोपहर विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के दो छोटे बच्चे है। छह साल पहले विवाहिता ने प्रेम विवाह...