[ad_1]
नई दिल्ली. न्यूज 18 भारतीय भाषाओं में एंगेजमेंट के मामले में टाइम्स को पछाड़कर नंबर वन पर पहुंच गया है. न्यूज18 टाइम्स ग्रुप को पछाड़ते हुए अब भारतीय भाषाओं में मोबाइल ऑडियंस के लिए सबसे ज्यादा एंगेजमेंट वाला डिजिटल न्यूज ब्रांड बन गया है.
कॉमस्कोर के डाटा के मुताबिक न्यूज18 की एक दर्जन भारतीय भाषाओं की वेबसाइट्स पर जून 2021 में 941 मिलियन पेज व्यूज़ रहे. इसे मुकाबले टाइम्स ग्रुप की सभी भाषाओं की साइट्स पर ये सिर्फ 924 मिलियन पेज व्यूज़ ही रहे.
ऑडियंस की एंगेजमेंट को मापने के लिए पेज व्यूज़ बहुत जरूरी आंकड़ा होता है.
न्यूज18 के पेज व्यूज़ लाइव हिंदुस्तान से लगभग दोगुने हैं जो कि 486 मिलियन पेज व्यूज़ के साथ नंबर तीन पर है. वहीं आजतक 478 मिलियन पेज व्यूज़ के साथ चौथे नंबर पर है.
स्थानीय और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खबरों के साथ न्यूज18 नेटवर्क की वेबसाइट्स अपने पाठकों को सभी तरह की खबरों से रूबरू करवाता है. न्यूज18 ने स्टोरीज़ को प्रासंगिक और दिलचस्प बनाकर भरोसेमंद ब्रांड के तौर पर उभरकर अपनी पहचान बनाई है. दुनिया में होने वाली किसी भी घटनाक्रम या खबरों कों न्यूज 18 सबसे तेजी के साथ अपने पाठकों के सामने लाता है.
इसके साथ ही न्यूज18 की वेबसाइट्स राजनीति और खेल से लेकर टेक्नोलॉजी और मनोरंजन तक के क्षेत्रों में तीखी टिप्पणियों, विशेष लेखों, स्पेशल स्टोरीज़ समेत सबसे पहले खबरें देता है.
न्यूज18 अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगु, मराठी, तमिल, बांग्ला, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, असमिया, पंजाबी, उड़िया और उर्दू भाषाओं में उपलब्ध है.
लगातार साथ देने और विश्वास बनाए रखने के लिए न्यूज18 अपने पाठकों का शुक्रिया अदा करता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link