[ad_1]
नकवी ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है. उलेमाओं, धार्मिक लोगों, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र के लोगों ने इसको लेकर जागरुकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ‘जान है तो जहान है’ के तहत लोगों में जागरुकता फैलाई गई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बात को सभी लोग जानते हैं कि कोरोना से मुक्ति का एकमात्र उपाय टीका है. अब बड़ी संख्या में लोग टीके की खुराक ले रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें : केंद्र की राज्यों को एडवायजरी- अगर लोग नहीं मान रहे कोविड प्रोटोकॉल तो…
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोविड टीकाकरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने और आशंकाओं-अफवाहों को रोकने के लिए सोमवार को ‘ जान है तो जहान है’ अभियान की शुरुआत की और कहा कि ‘टीके से अदावत, कोरोना को दावत’ देना है.
ये भी पढ़ें : बर्थडे से एक दिन पहले नाबालिग लड़की को सिरफिरे आशिक ने कुल्हाड़ी से काट डाला, इसलिए मारने की खाई थी कसम
नकवी ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, महिला स्वयं सहायता समूह आदि को साथ लेकर देश भर के ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘जान है तो जहान है’ अभियान शुरू किया है. उनके मुताबिक, इस अभियान में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, मेडिकल एवं विज्ञान एवं अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोग सकारात्मक सन्देश दे रहे हैं. अभियान के तहत देश भर में नुक्कड़ नाटक भी आयोजित होंगे.
नकवी ने इस बात पर जोर दिया, ‘देश के वैज्ञानिकों के परिश्रम के परिणाम स्वरूप दो ‘मेड इन इंडिया’ टीके तैयार हुए हैं. वैज्ञानिक रूप से यह साबित हो चुका है कि ये टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का प्रमुख हथियार हैं.’ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने बताया कि टीकाकरण को लेकर आशंकाओं और अफवाहों को दूर करने के लिए ‘जान है तो जहान है’ अभियान में राज्य की हज कमेटियां, वक्फ बोर्ड, वक्फ से जुड़े शैक्षणिक संस्थान, केंद्रीय वक्फ काउंसिल, मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ‘नई रोशनी’ योजना के अंतर्गत कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्वयं सहायता समूह शामिल हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link