[ad_1]
नई दिल्ली: देश के तमाम हिस्सों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है लेकिन अभी भी केरल और महाराष्ट्र में रोजाना हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. केरल में इस समय हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. रोजाना 30 हजार से अधिक मामले पूरे देश में अकेले केरल राज्य से सामने आ रहे हैं. राज्य सरकार ने संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए कई पाबंदियां लागू की लेकिन वह भी नाकाफी साबित हुईं. इस बीच मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच केरल में संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना से इनकार कर दिया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम विजयन केरल में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे एक बड़ा संकट पैदा हो सकता है. सीएम ऑफिस ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पूर्ण तालाबंदी से इनकार करते हुए कहा कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका पर एक बड़ा संकट पैदा कर करेगा.
कोरोना नियमों का सख्ती से होगा पालन
हालांकि सरकार ने लॉकडाउन की संभावनाओं से इनकार कर दिया है लेकिन कोरोना नियमों को सख्ती से लागू कर रही है. इससे पहले दिन में सरकार ने एक आदेश पारित किया था जिसमें कहा गया था कि क्वारंटीन मे रहने वाले अगर नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, केरल महामारी अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
24 घंटे में 29 हजार से अधिक मामले
बता दें कि केरल में कोरोना के हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में रह दिन 30 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जो पूरे देश के हर दिन के मामलों के आधे से भी ज्यादा है. आज एक बार फिर राज्य में 24 घंटे में 29 हजार से अधिक मामले सामने आए जबकि वहीं एक दिन 131 लोगों की मौत हुई.
लॉकडाउन पर उद्धव सरकार का फैसला
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन की संभावना से इनकार कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री
राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “निकट भविष्य में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है. मैं लोगों से गणेश उत्सव मनाते समय भीड़भाड़ से बचने की अपील करता हूं. उत्सव सादगीभरा होना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘सरकार विभिन्न दिशा-निर्देश जारी कर रही है और उनका हर समय पालन किया जाना चाहिए.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link