[ad_1]
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि नए मामलों की साप्ताहिक दर में लगातार कमी देखी जा रही है. सरकार ने कहा कि देश भर में 10 मई के बाद से कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है हालांकि महामारी की दूसरी लहर अभी भी खत्म नहीं हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना वायरस की स्थिति पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 31 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 39 जिलों में 10 फीसदी वीकली पॉजिटिविटी रेट था, जबकि इसी अवधि में यह 38 जिलों में 5-10 फीसदी था.
देश में गुरुवार को 47,092 नए मामले दर्ज किए गए जो कि बुधवार को आए 41,965 मामलों की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा हैं. भूषण ने कहा कि जून में 279 जिलों में जहां रोजाना 100 मामले दर्ज किए जा रहे थे 30 अगस्त को इन जिलों की संख्या 42 तक आ गई है.
केरल में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस
भूषण ने कहा कि देश में केरल ऐसा एकलौता राज्य है जहां पर 1 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं, वहीं चार राज्यों में 10 हजार से 1 लाख एक्टिव मामले हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश हैं. वहीं बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव मामले 10 हजार से कम हैं.
राजेश भूषण ने कहा कि देश की 16 फीसदी वयस्क आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है. वहीं करीब 54 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. वहीं हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, दादरा और नगर हवेली में पूरी वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.
केंद्र सरकार ने बताया कि हमने सिर्फ अगस्त में 18.38 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई हैं. इसका प्रतिदिन का औसत करीब 59.29 लाख है. पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में हमने प्रतिदिन 80 लाख खुराकें दी हैं.
गौरतलब है कि देश में गुरुवार को 47,092 नए मामलों के सामने आने के साथ पिछले दो महीने में कोविड-19 के सबसे अधिक दैनिक मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे के दौरान 47,092 नए मामलों के सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,28,57,937 हो गई है.
पिछली बार 63 दिन पहले (एक जुलाई को) रोजाना के सबसे अधिक 48,786 नए मामले आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,89,583 हो गई है जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है. वहीं, संक्रमण से 509 और लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link