[ad_1]
ऋषिकेश में गंगा किनारे स्थित ’आस्था पथ’ को मरीन ड्राइव कहा जाता है. ऋषिकेश में गंगा तट पर 2010 में इस पथ का निर्माण किया गया था. इसका मकसद था कि लोगों को गंगा तट पर सैर-सपाटे के लिए एक बेहतरीन स्थान मिल सके. यह पथ ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से बैराज तक बना हुआ है, जिसकी लंबाई करीब तीन किलोमीटर है. यहां सुबह और शाम के समय नियमित रूप से हजारों लोग सैर-सपाटे को पहुंचते हैं.
बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी ’आस्था पथ’ अपनी ओर आकर्षित करता है. इस पथ पर प्राचीन हनुमान मंदिर और साईं मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र बने रहते हैं. इसके साथ ही पथ को अनेकों कलाकृतियों से सजाया गया है, जिनमें 12 ज्योतिर्लिंग भी शामिल हैं. पथ पर गंगा नदी की यात्रा का भी चित्रण किया गया है, जिसमें गोमुख से निकलती गंगा की यात्रा को गंगा सागर तक दिखाया गया है, जिससे यहां आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु जान सकें कि गंगा नदी किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link