[ad_1]
लंदन. ब्रिटेन में बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थी (Afghan Refugees) इस वक्त कोविड क्वारंटीन होटलों (Quarantine Hotels) में रह रहे हैं. मंत्रियों का कहना है कि अभी कम से कम 10 हजार शरणार्थी क्वारंटीन होटलों में रह रहे हैं. अफगान लोगों को अभी कम से कम दस दिनों तक यहीं रहना पड़ेगा क्योंकि अफगानिस्तान ब्रिटेन की ट्रेवल लिस्ट में ‘रेड लिस्ट’ में है. ब्रिटिश सेना ने अफगानिस्तान से करीब 15 हजार शरणार्थी बाहर निकाले हैं. अब इन शरणार्थियों के रहने के लिए उचित प्रबंध करना एक बड़ी चुनौती है.
दरअसल अब तक देश की महज एक तिहाई लोकल काउंसिल यानी स्थानीय प्रशासन ने शरणार्थियों को जगह देने में दिलचस्पी दिखाई है. इंग्लैंड की कुल 333 में से 100 लोकल काउंसिल ही शरणार्थियों के लिए आगे आई हैं.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश सरकार की अफगान रिलोकेशन एंड असिस्टेंस पॉलिसी (ARAP) के तहत अभी तक 8300 लोग ही योग्य पाए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि वो पुनर्वास की प्रक्रिया को तेज करने की कोशिशों में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि सरकार जगह की कमी का खयाल रखते हुए हॉलिडे पार्क्स में शरणार्थियों को जगह दे सकती है.
सरकार को झेलना पड़ रहा है लोकल काउंसिल का विरोध
खबर यह भी है कि सरकार के मंत्रियों को लोकल काउंसिल्स के प्रमुखों से विरोध भी झेलने को मिला है. काउंसिल प्रमुखों ने सामाजिक ताने-बाने को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं. साथ ही उन्होंने अपनी काउंसिल पर बोझ बढ़ने की बात भी कही है. यहां तक कि कुछ काउंसिल प्रमुखों ने तो इसमें प्राइवेट सेक्टर से भी मदद की मांग की है क्योंकि वो अपने पास मौजूद हाउसिंग स्टॉक शरणार्थियों को देने से बचना चाह रहे हैं.
प्रभारी मंत्री का कहना, बनाने पड़ सकते हैं नए घर
ARAP योजना की जिम्मेदारी ब्रिटिश सरकार में मंत्री विक्टोरिया एटकिन्स को दी गई है. एटकिन्स ने आशा जाहिर की है कि जल्द ही और भी काउंसिल शरणार्थियों की मदद के लिए आगे आएंगी. उन्होंने यह भी कहा है कि शरणार्थियों को बसाने के लिए और घर भी बनाने पड़ेंगे.
शरणार्थियों को सीधे स्थाई घर मुहैया कराने के लिए हमारे पास स्टॉक नहीं
एटकिन्स ने कहा है-हमें यह तथ्य स्वीकारना पड़ेगा कि इस वक्त दस हजार शरणार्थी क्वारंटीन होटलों में रह रहे हैं. हमें उन्हें वहां से निकालना होगा. लेकिन संभवत: उन्हें अभी अस्थाई जगह पर रहना पड़े. स्पष्ट तौर पर कहा जाए तो अभी शरणार्थियों को सीधे स्थाई घर मुहैया कराने के लिए हमारे पास स्टॉक नहीं है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link