[ad_1]
मुंबई. अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा? फिलहाल सरकार के पास इसकी कोई संशोधित अंतिम तारीख नहीं है. हालांकि, केंद्र ने यह कहा है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद समयसीमा तय की जा सकती है. साथ ही सरकार ने परियोजना में हुई देरी का जिम्मेदार महाराष्ट्र सरकार को बताया है. यह प्रोजेक्ट साल 2023 के अंत तक पूरा किया जाना था. दो सांसदों की तरफ से सवाल पूछा गया था कि बुलेट ट्रेन की शुरुआत होने की उम्मीद कब तक है और इसे कमर्शियल ऑपरेशन कब तक शुरू हो सकता है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘कोविड-19 के विपरीत प्रभाव और महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण और सौंपने में धीमी प्रगति के चलते प्रोजेक्ट ने देरी का सामना किया है. अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार से सभी स्तरों पर नियमित रूप से जानकारी ली जा रही है. महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण पूरा होने के बाद परियोजना के पूरा होने की संशोधित सीमा को तय किया जा सकता है.’
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में पेगासस मुद्दे को लेकर हुआ हंगामा तो सभापति ने लिया एक्शन, टीएमसी के 6 सांसद एक दिन के लिए निलंबित
मौजूदा स्थिति यह है कि महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट के लिए जरूरी 432 हेक्टेयर जमीन में से अब तक केवल 25% ही प्राप्त हो सकी है. जबकि, गुजरात और दमन और दियु में 96% से ज्यादा भूमि का अधिग्रहण हो चुका है. कुल मिलाकर परियोजना के लिए 75% जमीन अधिग्रहित कर ली गई है. वैष्णव ने कहा कि 2021-22 में इस प्रोजेक्ट के लिए 14 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वहीं, चालू वर्ष में अब तक करीब 2 हजार 90 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि परियोजना में अब तक 14 हजार 153 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.
संयोग से बीते साल नवंबर में आयोजित हुए PRAGATI समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सरकार को 30 अप्रैल 2021 तक परियोजना के लिए जरूरी पूरी जमीन अधिग्रहित करने और सौंपने के लिए कहा था. तब तक केवल 22% जमीन का ही अधिग्रहण हो सका था. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहले कहा था कि उनकी सरकार के लिए यह प्रोजेक्ट प्राथमिकता नहीं है. साथ ही शिवसेना ने इसे वैनिटी प्रोजेक्ट बताया था. पार्टी ने कहा था कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच पहले ही ट्रेन कनेक्टिविटी बेहतर है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link