[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड में साइबर फ्रॉड के तार अन्य राज्यों के साथ जुड़े होने की खबरें लगातार आ रही हैं. अब विदेशी ठगों का एंगल भी राज्य के साइबर क्राइम जगत में जुड़ गया है. ताज़ा खबर के मुताबिक उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने बेंगलूरु से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने लाखों रुपये के साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया. यह आरोपी अफ्रीकी देश का नगारिक बताया जा रहा है, जिसके कब्ज़े से कई तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया गया.
उत्तराखंड एसटीएफ ने एक छापेमार ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु के कुछ ठिकानों पर दबिश देकर एक विदेशी आरोपी को पकड़ा, जो कैमरून का नागरिक बताया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो 66 लाख रुपये के धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की गई है और इस कैमरून नागरिक के पास से एक दर्जन से ज़्यादा मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और लैपटॉप बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड विधानसभा सत्र: बजट के साथ धामी सरकार रखेगी 7 विधेयक, विपक्ष उठाएगा कई मुद्दे

उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई की सूचना देता एएनआई का ट्वीट.
ये भी पढ़ें : नैनीताल आने से घबरा रहे पर्यटक पूछ रहे ‘जोखिम कितना है’, न के बराबर हुई बुकिंग
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के अंतर्राज्यीय मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली समेत उप्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ कुछ मामलों में तार जुड़े होने के साथ ही, करीब 3 हफ्ते पहले एसटीएफ ने एप के ज़रिये फ्रॉड मामले में तमिलनाडु से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. झारखंड के जामताड़ा से भी पिछले दिनों ऑनलाइन फ्रॉड के आरोपी पकड़े गए थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link