[ad_1]
जोधपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से जंग जारी है. कोरोना संक्रमण को हराने के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination campign) जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच कोरोना वैक्सीन अभियान में जोधपुर (jodhpur) ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है. खासकर जोधपुर में महिलाएं (Women) टीकाकरण में जबरदस्त एक्टिव दिखाई दे रही हैं. शहर में अब तक 19 लाख 11 हजार 682 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. शहर की आधी से ज्यादा आबादी को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जोधपुर शहर लगातार आगे बढ़ रहा है.
जोधपुर में टीकाकरण का क्रेज लोगों में बढ़-चढ़कर दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग के ऑनलाइन स्टेशन लाइव होने के साथ ही हाथों हाथ स्लॉट बुक हो जाते हैं. वहीं जिले में पुरुषों के साथ महिलाएं भी टीकाकरण में बराबर भागीदारी निभा रही हैं.
आपूर्ति बाधित होने से अभियान आंशिक प्रभावित
जोधपुर जिले में अब तक 10 लाख 32 हजार 48 पुरुषों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं 8 लाख 79 हजार 321 महिलाओं को भी कोरोना वेक्सीन लगाई जा चुकी है. हालांकि कोरोना वेक्सीन आपूर्ति रुकने से अभियान प्रभावित भी हुआ है. लेकिन फिर भी जोधपुर वैक्सीन अभियान में राजस्थान में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है.
यह है प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति
कोरोना वैक्सीनेशन में राजधानी जयपुर पहले स्थान पर है. जयपुर में 22 लाख 31 हजार 346 नागरिकों को वेक्सीन लगाई जा चुकी है. दूसरे स्थान पर जोधपुर है जहां 19 लाख 11 हजार 682 नागरिकों को वैक्सीन लग चुकी है. तीसरे स्थान पर अलवर है जहां 18 लाख 59 हजार 181 नागरिकों को वेक्सीन लगाई जा चुकी है. चौथे स्थान पर नागौर है. वहां 17 लाख 98 हजार 984 नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पांचवें स्थान पर अजमेर है जहां 15 लाख 72 हजार 361 नागरिकों ने वैक्सीन लगाई जा चुकी है. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर में जोधपुर जयपुर के बाद संंक्रमण का सबसे बड़ा केन्द्र था. वहीं दूसरी लहर में भी जोधपुर में संक्रमण के हालात एकबारगी बेकाबू हो गये थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link