[ad_1]
नई दिल्ली. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर गुरुवार शाम हुए धमाके (Blast) में बड़ी खबर सामने आई है. इस आत्मघाती हमले में तीन ब्रिटिश नागरिकों (Three British Nationals) की भी मौत हुई है जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. स्वतंत्र पत्रकार आदित्य राज कौल ने ट्वीट किया है-यूनाइटेड किंगडम के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दो ब्रिटिश नागरिकों की मौत हुई है. इसके अलावा एक अन्य ब्रिटिश नागरिक के बच्चे की मौत हो गई है.
इससे पहले यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि काबुल में बर्बर आतंकवादी हमला अंत तक ऑपरेशन PITTING को जारी रखने के महत्व को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि देश में अधिकांश लोगों को निकाल लिया गया है और हमारी टीमें हमारे पास बचे हुए घंटों में जितनी जल्दी हो सके लोगों तक पहुंच रही हैं. वहीं इस धमाके पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि, ‘हम माफ नहीं करेंगे. हम नहीं भूलेंगे. हम आपको ढूंढेंगे और आपके किए की सजा देंगे.’
अमेरिकी सेना ने कहा-हुआ था एक ही धमाका
वहीं शुक्रवार शाम अमेरिकी आर्मी में मेजरल जनरल विलियम टेलर ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट के पास दो नहीं बल्कि एक ही धमाका हुआ था. उन्होंने कहा-मैं कंफर्म कर सकता हूं कि दूसरा धमाका नहीं हुआ था. बैरन होटल या उसके आस-पास कोई दूसरा धमाका नहीं हुआ. वो सिर्फ एक सुसाइड बॉम्बर था जिसने विस्फोट किया.
एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट का खतरा
काबुल एयरपोर्ट पर और भी आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. अमेरिकन ब्रॉडकास्ट कंपनी के मुताबिक एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट का खतरा है. ऐसे में काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने नया अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link