[ad_1]
शिमला. अफगानिस्तान में तालीबान का कब्जा हो गया है और वहां फिलहाल अशांति का माहौल है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे अफगानी छात्र वहां पैदा हुए हालात से काफी परेशान हैं. शिमला में News 18 से बातचीत में छात्रों ने खुलकर अपनी बात कही है. अफगानी छात्रों की मांग है कि अफगानिस्तान का राष्ट्रीय झंडा, राष्ट्रीय गान और करंसी को न बदला जाए साथ ही भारत सरकार से स्टडी वीजा बढ़ाने की भी मांग की है. एचपीयू में 15 अफगानी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.
पॉलिटिक्ल साइंस के चौथे सेमेस्टर के छात्र मिस्बाहुद्दीन युसूफजई ने कहा कि वहां पर स्थिति काफी खराब है. जो अभी हालात पैदा हुए हैं उसके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था और न ही ऐसी स्थिति की अपेक्षा की थी. उन्होंने कहा कि जहां उनका घर वहां लोग परेशान हैं, परिवार परेशान है, बहुत से लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मिस्बाहुद्दीन ने कहा कि वे हर एक घंटे बाद घर पर बात कर रहे हैं. वहां टेंशन चल रही हैस जिसके चलते यहां पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि अब नहीं पता कि आगे क्या होगा, भविष्य को लेकर चिंता सत्ता रही है. अभी जो कुछ हो रहा है उसका भविष्य में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा या नकारात्मक कुछ नहीं कहा जा सकता, अफगानिस्तान में पिछले 25 साल से अमन नहीं है. राजनीतिक दृष्टि से अलग-अलग थ्योरी काम कर रही हैं, इसके पीछे कई अंतर्राष्ट्रीय ताकतें भी काम कर रही है, प्रॉक्सी वॉर चल रहा है. वहां अपने लोगों के बीच में किसी तरह की कोई जंग नहीं है.
इस तरह का अंदेशा नहीं था- छात्र
पत्रकारिता विभाग के छात्र वहीद जहीर का कहना है कि अफगानीस्तान को लेकर हर किसी की अपना नजरिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को लेकर किसी को इस तरह का अंदेशा नहीं था. वहां पर फिलहाल जंग रुक चुकी है. किसी तरह का युद्ध नहीं हो रहा है लेकिन इतना जरूर है कि चिंताएं बहुत ज्यादा है. भविष्य में क्या होगा इसको लेकर काफी टेंशन चल रही है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जो भी सत्ता पर काबिज हो उनसे यही मांग है कि अफगानिस्तान का राष्ट्रीय झंडा, राष्ट्रीय गान और करंसी को न बदला जाए. अगर ऐसा हुआ तो मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएंगी. उन्होंने जल्द शांति की उम्मीद जताई है.
घरवालों से हो रही बातचीत
एमबीएम के दूसरे सेमेस्टर की छात्र समीरा ने कहा कि वो जहां रह रही है, वहां ज्यादा टेंशन फिलहाल नहीं है. घरवालों से भी बात हो रही है. इतना जरूर है कि रात को 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लग जाता है, अब परेशानी सबसे ज्यादा भविष्य को लेकर हो रही है कि आखिर अफगानिस्तान का भविष्य क्या होगा और हमारा भविष्य क्या होगा. समीरा ने भारत सरकार से मांग की है कि ताजा हालातों को देखते हुए उनके स्टडी वीजा को बढ़ाया जाए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link