[ad_1]
बेंगलुरु. बेंगलुरु के होरामावू में सील किए गए क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (Christian College of Nursing) में महज 5 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 मामले सामने आए हैं. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर (K Sudhakar) ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर मरीज एसिम्प्टोमैटिक हैं. फिलहाल, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. एक हफ्तों के भीतर राज्य में दो बार कोरोना विस्फोट हो चुका है. मंगलवार को कोलार जिले के नर्सिंग कॉलेज में 65 नए मरीज मिले थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि संक्रमित छात्रों में से ज्यादातर केरल और पश्चिम बंगाल से हैं. उन्होंने कहा, ‘होरामावू के क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 28 अगस्त से लेकर अब तक 34 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से अधिकांश एसिम्प्टोमैटिक हैं. इन छात्रों के प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स की भी जांच की जा रही है. ज्यादातर छात्र केरल से हैं और कुछ पश्चिम बंगाल से हैं.’
क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कोरोना विस्फोट का मामला 28 अगस्त को सामने आया था. उस दौरान मिले 32 संक्रमितों में से 2 स्टाफ के सदस्य थे और बाकी छात्र थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सभी ने हाल के समय में यात्राएं भी की थी. 20 छात्र केरल से लौटे थे. वहीं, 10 छात्रों की वापसी पश्चिम बंगाल से हुई थी. कोरोना विस्फोट की शुरुआत लक्षणों के सामने आने से हुई थी.
कॉलेज प्रशासन ने इसके बारे में ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका को इसके बारे में सूचना दी थी और 28 अगस्त को करीब 100 छात्रों की जांच की गई थी. रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए 10 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिन्हें बाद में सरकारी कोविड केयर सेंटर (CCC) में भर्ती कर दिया था. अगले दिन 70 और लोगों की जांच की गई, जिनमें से 6 पॉजिटिव मिले थे.
इसके बाद जब जांच का दायरा बढया गया, तो 30 अगस्त को पांच और छात्र संक्रमित मिले. मंगलवार को मिले मरीजों की संख्या 11 रही. बढ़ते मामलों के मद्देनजर अथॉरिटी ने सभी 300 छात्रों की कोविड-19 जांच करने का फैसला किया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link