[ad_1]

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना की रोकथाम को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक के कोविड कार्यों में खर्च करने की स्वीकृति दी है.
उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए राज्यहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इस के अंतर्गत राज्य सरकार ने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक के कोविड कार्यों को करवाने हेतु स्वीकृति दे दी है।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 28, 2021
बता दें कि कोरोना की तेज रफ्तार से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार आदि जैसे मैदानी क्षेत्रों के अस्पतालों में जगह नहीं बची है. ऐसे में वहां से निराश लौटते मरीज पहाड़ के अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल में बड़ी तादाद में कोरोना मरीज आए हैं, जिसके कारण अस्पताल के 30 बेड वाला आईसीयू फुल हो गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने कहा कि मरीजों के बढ़ते दबाव के कारण 200 बेड वाले कोविड बेस अस्पताल में आईसीयू फुल हो गया है. इसलिए केवल आक्सीजन सपोर्ट बेड्स पर ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लिए हरिद्वार कुंभ को भी जिम्मेदार माना जाता है.
[ad_2]
Source link